नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिला से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. जहां जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शरमा गांव के बहियार में शरमा बालू घाट के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात नाबालिग लड़की के शव को बरामद किया. पुलिस सूत्रों से शव को देखने से अंदाजा लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 7:39 PM

लखीसराय : बिहार के लखीसराय जिला से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. जहां जिले के तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शरमा गांव के बहियार में शरमा बालू घाट के समीप से पुलिस ने एक अज्ञात नाबालिग लड़की के शव को बरामद किया. पुलिस सूत्रों से शव को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती को बहला फुसलाकर बहियार लाया गया होगा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी होगी. वैसे दुष्कर्म होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर तेतरहाट पुलिस ने शरमा बालू घाट के पास बहियार से एक 16-17 वर्ष की युवती का शव बरामद किया. जिसे चौकीदार की मदद से सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया. इस संबंध में तेतरहट थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव के शिनाख्त के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के नोनगढ़, तेतरहट, शरमा, झिनौरा, बसुआचक, खैरी, महिसोना समेत आसपास के अन्य गांवों में लोगों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के प्रथमदृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवती को तीन चार लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को शरमा गांव के बहियार स्थित एक झाड़ी में छिपा दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 17 वर्ष के आसपास की होगी और सका रंग काला है. शव की शिनाख्त की पूरी कोशिश की जा रही है. इधर, सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन चिकित्सकों की गठित टीम की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया. टीम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आर महतो, डॉ अश्विनी कुमार तथा डॉ अमरेश कुमार शामिल थे. चिकित्सकों के अनुसार युवती के शरीर पर सीमेन पाया गया. वहीं उसके गुप्तांगों पर चोट भी. इसके अलावा युवती की गला दबाकर हत्या की गयी है.

उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह युवती की हत्या का अनुमान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट रूप से ही कुछ कहा जा सकता है. इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस युवती की पहचान एवं उसके साथ घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version