लखीसराय : बिहार के लखीसराय में चानन स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की शाम 27 वर्षीय युवक द्वारा एक 13 वर्षीया लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार गांव में एक 13 वर्षीया लड़की अपने घर पर अकेली थी, उसी समय गांव के ही बेचन यादव का 27 वर्षीय पुत्र फुकारी यादव नाबालिग लड़की को अकेला पाकर घर में प्रवेश कर गया तथा उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी युवक घर के ऊपर छत से कूदकर फरार हो गया.
घटना के बाद किशोरी द्वारा चीखने-चिल्लाने पर माता-पिता के साथ आसपास के लोगों की वहां भीड़ इकठ्ठा हो गयी. पीड़िता ने रोते हुए आपबीती परिजनों को सुनायी. जबकि, मंगलवार की सुबह पीड़िता के परिजनों द्वारा इस घटना को लेकर आरोपित युवक के परिजनों से शिकायत करने पर आरोपित के परिवार वाले उलटे पीड़िता के परिजन के गाली-गलौज करने लगा तथा मारपीट करने की धमकी दी. पीड़िता को लेकर उसके परिजन मामला दर्ज कराने के लिएर चानन थाना पहुंचे तथा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा पीड़िता को महिला थाना भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें… 7 वर्षीय मासूम को घर से अगवा कर किया था दुष्कर्म, तीन वर्ष बाद आरोपित को मिली ये सजा