किऊल जीआरपी ने यात्री के सुपूर्द किया उसका बैग

लखीसराय : किऊल जीआरपी थाना ने लावारिस बरामद सामान भरे बैग को यात्री को सही सलामत वापस किया. पुष्टि करते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 23 फरवरी शनिवार को 13131 अप कोलकाता-हावड़ा एक्सप्रेस में पुलिस गश्ती दल द्वारा स्लीपर कोच के बर्थ पर लावारिस अवस्था में बैग देखा गया. अगल-बगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 1:06 AM

लखीसराय : किऊल जीआरपी थाना ने लावारिस बरामद सामान भरे बैग को यात्री को सही सलामत वापस किया. पुष्टि करते हुए किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 23 फरवरी शनिवार को 13131 अप कोलकाता-हावड़ा एक्सप्रेस में पुलिस गश्ती दल द्वारा स्लीपर कोच के बर्थ पर लावारिस अवस्था में बैग देखा गया.

अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ में किसी ने कुछ नहीं बताया. ट्रेन में तैनात मार्ग रक्षक दल द्वारा बैग को बरामद कर किऊल में ट्रेन रुकने पर जीआरपी को ऊक्त पिठ्ठू बैग को सुपुर्द कर दिया गया. बैग का हकदार युवक वैशाली जिला के महनार निवासी रियाज अनवर का पुत्र सुफियान ने बताया कि कोलकाता से पटना आने के क्रम में सीट पर बैग छोड़ ट्रेन में शौचालय गया हुआ था.

इसी बीच मार्ग रक्षक दल द्वारा लावारिस समझ बैग बरामद कर किऊल जीआरपी को सौंप दिया गया. शौचालय से लौटने पर बैग नहीं देख अगल-बगल के यात्रियों से जानकारी मिली, गश्ती दल ने भी पुष्टि किया. बैग में रखे समान सही सलामत पाकर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को सुपुर्द करने वाले हवलदार रामसुंदर सिंह सहित उपस्थित सभी को धन्यवाद देकर पुलिस के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version