पॉलीथिन बंदी को लेकर नप के तेवर सख्त
लखीसराय : नगर परिषद की ओर से पॉलिथीन बंदी को लेकर जिलाधिकारी के आदेश से गठित विशेष कार्य बल द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के निर्देशन में शहर के पचना रोड स्थित कुल चालीस दुकानों में जांच किया गया. डॉ कुमार के अनुसार पहली बार कुछ हठी दुकानदारों के लिए पुलिस बल प्रयोग करने […]
लखीसराय : नगर परिषद की ओर से पॉलिथीन बंदी को लेकर जिलाधिकारी के आदेश से गठित विशेष कार्य बल द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के निर्देशन में शहर के पचना रोड स्थित कुल चालीस दुकानों में जांच किया गया.
डॉ कुमार के अनुसार पहली बार कुछ हठी दुकानदारों के लिए पुलिस बल प्रयोग करने के लिए विवश होना पड़ा. पुलिस बल के प्रयोग के उपरांत जुर्माना वसूली संभव हो पाया. पचना रोड स्थित सब्जी मंडी में टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान में कुल छह किलोग्राम पॉलिथीन मात्र चार दुकानों से जब्त किया गया.
जिसमें मात्र एक दुकानदार रेखा देवी द्वारा पॉलीथिन पकड़े जाने पर छह सौ रुपया जुर्माना का भुगतान किया गया था. शेष तीन दुकानदार प्रमोद कुमार, राकेश कुमार एवं दिलीप कुमार द्वारा चुनौती देते हुए कहा गया कि जो करना है कर लो जुर्माना नही देंगे. इसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
कार्यपालक पदाधिकारी ने चुनौती को स्वीकार करते हुए कवैया थाना से मदद के लिए कहा. कवैया थाना पुलिस के पहुंचते ही हठी दुकानदारों की हेकड़ी ढीली पड़ गयी. उक्त तीनों दुकानदारों से 15-15 सौ के दर से कुल 45 सौ रुपये सहित 5 हजार 100 रुपया जुर्माना के रूप में सरकारी राजस्व की उगाही की गयी.