पीएम शहरी आवास योजना के लाभुकों को कार्यादेश

लखीसराय : मुख्य पार्षद अरविंद पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 48 लाभकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि शहरी विकास विभाग के नोडल पदाधिकारी भगवान शंकर के पर्यवेक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 8:22 AM
लखीसराय : मुख्य पार्षद अरविंद पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 48 लाभकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि शहरी विकास विभाग के नोडल पदाधिकारी भगवान शंकर के पर्यवेक्षण के उपरांत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को नगर परिषद परिसर में शिविर आयोजित कर कार्यादेश दिया गया.
शेष चयनित लाभुकों को अगले दो तीन दिनों के अंदर कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा. डॉ कुमार के अनुसार अभी तक कुल 619 लाभकों को कार्यादेश निर्गत किया जा चुका है. जिसमें कुछ को प्रथम किश्त, कुछ को द्वितीय किश्त तो कुछ को अंतिम किश्त भी खाते के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है. प्रावधान के अनुसार जीरो टैग के उपरांत 50 हजार प्रथम किश्त, कुर्सी से कुछ ऊपर उठाये जाने के बाद 1 लाख द्वितीय किश्त एवं फाइनल फिनिशिंग के उपरांत अंतिम किश्त में 50 हजार सहित दो लाख रुपया आवास के लिए सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत राशि प्रदान लाभकों को दिया जाना है.
जिस लाभुक को शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार राशि पूर्व में दिया जा चुका है उसका दो लाख में 12 हजार काट के खाते में अंतिम किश्त की राशि निर्गत की जायेगी. कार्यादेश वार्ड नंबर 1, 2, 3, 18, 19 व 25 के चयनित लाभकों के बीच वितरित किया गया. मौके पर सुलेंद्र मंडल, मदन कुमार, अरुण ठाकुर, रामदुलार केवट, बालकृष्ण वर्मा, हीरा साव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version