सीमेंट पोल बदलकर लोहा पोल लगाने की गुहार

लखीसराय : कजरा : सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रिकंडेक्टिंग का कार्य पूरे जिला भर में चल रहा है. इसके तहत जहां बिजली नहीं पहुंचा है वहां बिजली पहुंचायी जा रही है. बताते चलें कि सूर्यगढ़ा-कजरा पथ के किनारे सिमेंट पोल से हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:42 AM
लखीसराय : कजरा : सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रिकंडेक्टिंग का कार्य पूरे जिला भर में चल रहा है. इसके तहत जहां बिजली नहीं पहुंचा है वहां बिजली पहुंचायी जा रही है. बताते चलें कि सूर्यगढ़ा-कजरा पथ के किनारे सिमेंट पोल से हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित किया जा रहा है, लेकिन वह काफी नीचे हो गया है.
जिससे लोग अपने जानमाल को लेकर असुरक्षित महसूस करते रहते हैं खासकर अरमा-बंशीपुर गांव से लेकर कजरा बाजार तक सड़क किनारे सीमेंट का बिजली खंभा नीचे रहने के कारण हर हमेशा ग्रामीणों को अनहोनी घटना की शंका सताते रहा है.
कजरा मंडल भाजपा उपाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर कुशवाहा, ग्रामीण अरविंद कुमार, सोनू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा हाई वोल्टेज बिजली तार को ऊंचा करने के लिए निस्ता गांव से लेकर मुस्तफापुर गांव तक लोहा पोल गाड़ा गया है, लेकिन अरमा-बंशीपुर गांव से लेकर कजरा बाजार तक लोहा पोल नहीं गाड़ा गया है
जबकि अरमा बंशीपुर गांव से लेकर कजरा बाजार तक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. ग्रामीणों ने सिमेंट पोल बदलकर लोहा पोल गाड़ने की गुहार जिलाधिकारी से किया है.

Next Article

Exit mobile version