बैंक खाते से 90 हजार रुपये की फर्जी निकासी
लखीसराय : पटना जिला अंर्तगत घौसवरी निवासी रामवृक्ष प्रसाद के पुत्र अरविंद यादव नें कवैया थाना को एक आवेदन देकर कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घौसवरी के करंट खाता से नया बाजार एसबीआई बैंक एटीएम से उच्चको नें 90 हजार रुपये की फर्जी निकाशी कर ली है. फर्जी निकासी तीन किस्त में बीस […]
लखीसराय : पटना जिला अंर्तगत घौसवरी निवासी रामवृक्ष प्रसाद के पुत्र अरविंद यादव नें कवैया थाना को एक आवेदन देकर कहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घौसवरी के करंट खाता से नया बाजार एसबीआई बैंक एटीएम से उच्चको नें 90 हजार रुपये की फर्जी निकाशी कर ली है.
फर्जी निकासी तीन किस्त में बीस हजार, चालीस हजार, तीस हजार रुपये की फर्जी निकाशी कर ली है. जबकि बैंक खाता एवं एटीएम उनके पास सुरक्षीत रखा हुआ है.