18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ

लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में गुरुवार को चिकित्सक एसीएमओ एवं केयर इंडिया की ओर से परिवार नियोजन की ओर से एएनएम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. समन्वयक अनुराग गुंजन के द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण 3 बैच में तीन दिन प्रखंड के एएनएम को दिया जाना है. […]

लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में गुरुवार को चिकित्सक एसीएमओ एवं केयर इंडिया की ओर से परिवार नियोजन की ओर से एएनएम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ.

समन्वयक अनुराग गुंजन के द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण 3 बैच में तीन दिन प्रखंड के एएनएम को दिया जाना है. प्रशिक्षक के द्वारा परिवार नियोजन को लेकर गर्भ निरोधक अतंरा सुई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
ज्ञयह सुई प्रत्येक पीएचसी में महिलाओं को अंतरा सुई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला मासिक धर्म समाप्त होने के तुरंत बाद सुई लेने से तीन माह तक गर्भ धारण नहीं कर सकती है. उन्होंने बताया कि गर्भ निरोधक इंजेक्शन का उपयोग आवश्यक प्रशिक्षण के बाद कभी भी किया जा सकता है.
पहला टीका मासिक धर्म के शुरु होने के बाद कभी भी एवं प्रसव के छह सप्ताह बाद साथ गर्भपात के तुरंत बाद सुई लिया जा सकता है. सुई लेने के बाद मासिक धर्म नहीं रुकता है. निर्धारित सुई छुट गयी हो या गर्भधारण के कोई अन्य लक्षण हो तो किसी चिकित्सक या सेवाप्रदाता से गर्भधारण की जांच कराना चाहिए. गर्भ निरोधक सुई निर्धारित तिथि के दो सप्ताह पहले तक और निर्धारित तिथि के चार सप्ताह बाद से ज्यादा बीत गया हो तो तुरंत बाद गर्भ धारण सुई लगा ले.
गोद भरायी कार्यक्रम
लखीसराय . गुरुवार को मोरमा स्थित भेनौडा गांव की आंगनबाडी केन्द्र सं0-141 पर आंगनबाडी सेविका कुमारी विभा की ओर से लडकियों के बीच गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया.आंगनबाडी सहायिका सहित ग्रामीण मौजूद थीं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें