सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का हुआ उद्घाटन

लखीसराय : स्थानीय नगर भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी एवं सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इंडियन ऑयल के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान दौरान गैंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब गैस भराने के लिए लोगों को परिश्रम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 5:34 AM
लखीसराय : स्थानीय नगर भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी एवं सूबे के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इंडियन ऑयल के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान दौरान गैंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब गैस भराने के लिए लोगों को परिश्रम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब पाइप लाइन से लोगों के घरों तक गैस पहुंचायी जायेगी. इसके लिए इंडियन ऑयल व गैस कंपनी ने अपनी पहल शुरू कर दी है. 347 करोड़ की लागत से इंडियन ऑयल गैस कंपनी घर-घर पाइप लाइन से गैस पहुंचायेगी. इसके लिए 16 सिटी गैस डिस्ट्रीव्यूशन स्टेशन बनाया जायेगा. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version