थानाध्यक्ष एवं ग्रामीणों ने की जख्मी के बेहतर इलाज की व्यवस्था
लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में शराब माफिया अपराधी के वाहन से गरीब जख्मी संजय कुमार को इलाज नहीं कराने के अभाव में थानाध्यक्ष डीके पांडेय एवं ग्रामीण ने मानवता देखते हुए राशि की व्यवस्था किया और बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर करवाया. हालांकि रेफरल अस्पताल के […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में शराब माफिया अपराधी के वाहन से गरीब जख्मी संजय कुमार को इलाज नहीं कराने के अभाव में थानाध्यक्ष डीके पांडेय एवं ग्रामीण ने मानवता देखते हुए राशि की व्यवस्था किया और बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर करवाया. हालांकि रेफरल अस्पताल के कुव्यवस्था के कारण ये लोग आगे बढ़कर यह कदम उठाया.
एंबुलेंस अस्पताल में नहीं रहने पर थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने दो हजार, ग्रामीण काजू कुमार सिंह, छोटु कुमार सहित दर्जनों लोगों ने पांच सौ से एक हजार रूपए की सहायता राशि देकर मानवता का परिचय दिया. वहीं रेफरल अस्पताल ने मानवता को तार तार कर दिया, एंबुलेंस चालक का अता-पता नहीं था, अस्पताल परिसर में लगने वाला एंबुलेंस भी गायब था. जिसपर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर रेफरल प्रभारी को कोसा. हालांकि प्रभारी अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक में लखीसराय में थे.
