लखीसराय (हलसी) : अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता, इसका जीता-जागता चरितार्थ शुक्रवार की शाम बिहार के लखीसराय में देखने को मिला, जहां शनिवार की सुबह घर भांजी की डोली निकलने वाली थी वहीं उसी घर मामा का अर्थी सज रहा था. इस अनहोनी घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा रहा और सारे लोगों के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि भगवान के आगे किसी का कोई वश नहीं.
जानकारी के अनुसार प्रेमडीहा गांव निवासी मदन वर्मा की भांजी की शादी शुक्रवार को थी तथा पूरे घर में खुशी का माहौल बना था. शादी में किसी तरह का कोई कमी न रह जाये इसके लिए सारे परिवार के लोग इसे पूरा करना में जुटे हुए थे. वहीं किसी चीज की कमी रहने के कारण मदन वर्मा, धनबाद के कुमारडुबी से शादी में शिरकत करने आये उनके साढ़ू टुनटुन वर्मा तथा एक अन्य साढ़ू कृष्ण कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सिकंदरा बाजार गये तथा वहां से खरीदारी कर घर वापस लौट रहे थे. लेकिन, इन तीनों को क्या पता कि प्रेमडीहा चौक के पास यात्री को उतार रहे खड़ी बस काल के रूप में उसका इंतजार कर रहे थे.
बाइक सवार ज्योंहि प्रेमडीहा चौक के पास पहुंची खड़ी बस से उनकी बाइक टकरा गयी जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जहां इलाज के क्रम में 43 वर्षीय मदन वर्मा व 63 वर्षीय उनके साढू टुनटुन वर्मा की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने पर शादी विवाह के माहौल मातम में बदला
मदन वर्मा के भांजी की शादी को लेकर जहां माहौल खुशनुमा बना हुआ था, वहीं लोग शादी विवाह के खुशी के मौके पर शरीक होने आये थे. ज्योंहि मदन वर्मा व उनके साढ़ू टुनटुन वर्मा की मौत हो जाने की खबर घर पहुंची की मानो सारे लोगों को सांप सूंघ गया हो तथा घर में मातम पसर गया. वहीं शादी में शिरकत करने आये कुछ लोग जहां शादी-विवाह में बाधा न हो इसको लेकर वहीं रहे गये तथा कुछ घटनास्थल की ओर भागे और तथा प्रेमडीहा के पास पड़े घायल को इलाज के लिए एक को जमुई तो दूसरे को सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया, जहां दोनों का इलाज के दौरान मौत हो गयी.