लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद, वाहन जब्त

लखीसराय : सदर थाना पुलिस द्वारा नवगठित अमहरा ओपी अन्तर्गत बभनगावां गांव के शंभु प्रसाद सिंह के दलान के आगे लगी एक लग्जरी गाड़ी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 8:05 AM
लखीसराय : सदर थाना पुलिस द्वारा नवगठित अमहरा ओपी अन्तर्गत बभनगावां गांव के शंभु प्रसाद सिंह के दलान के आगे लगी एक लग्जरी गाड़ी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूचना पाते ही बभनगामा गांव में छापामारी कर बिना नंबर की टीयूवी बिल्कुल नई खड़ी गाड़ी से 103 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी लॉक कर फरार हो गया. जिसके बाद गाड़ी का लॉक खुलवाकर उसमें से कुल 12 विभिन्न काटूनों के बंद 375 एमएल का 276 बोतल रॉयल स्टैग व इम्पेरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया है. बिना नंबर की गाड़ी के साथ-साथ कथित वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध लखीसराय थाना कांड संख्यां 204/19 बिहार राज्य संशोधित मद्य निषेद्य अधिनियम 2018 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है.
संलिप्त शराब कारोबारियों के विरुद्ध अनुसंधान कार्य शुरू कर दिया गया है. शराब कारोबार में संलिप्त माफियाओं का गांव में इतना दहशत कायम है कि एक ओर जहां शराब लदी पुलिस द्वारा जप्त वाहन से संबंधित जानकारी की बात तो दूर गाड़ी खींचकर थाना लाये जाने के दौरान एक भी आदमी तार, रस्सी देने या मदद करने के लिए सामने आने के बजाय वहां से खिसक जाना ही बेहतर समझा.
बरामदगी में अगर पुलिस उचित जांच और कार्रवाई करे तो शराब माफिया का एक मजबूत गैंग का पर्दाफाश होने की चर्चा दबी जुबान से ग्रामीणों द्वारा की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने अपना नाम नहीं खोलने के शर्त पर बताया कि बभनगावां में शराब का धंधा सालों से चल रहा है जिसमें गांव के कई युवाओं के शामिल रहने की चर्चा है. त्रिस्तरीय पंचायत के एक निर्वाचित प्रतिनिधि जिस पर शराब रोकने की जिम्मेवारी है उसी के परिवार के कारोबार का सरगना रहने की चर्चा है.
थानाध्यक्ष श्री कुमार के अनुसार संलिप्त लोगों का नाम खुल चुका है. जल्द ही कानून का हाथ शराब कारोबारियों के गिरेबां तक पहुंच जाएगी.

Next Article

Exit mobile version