शहर में जाम से लोग रहे हलकान

लखीसराय : शहर में बढ़ती आबादी एवं सिकुड़ती सड़क के कारण सड़क जाम होना लोगों के नासुर बन चुका है. सोमवार को भी नया बाजार एवं विद्यापीठ चौक पर जाम होने के कारण लोगों के फुटपाथ पर पैदल भी चलना दुश्वार को रहा था. एक तरफ सड़क अतिक्रमण वहीं दूसरी ओर चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 1:54 AM
लखीसराय : शहर में बढ़ती आबादी एवं सिकुड़ती सड़क के कारण सड़क जाम होना लोगों के नासुर बन चुका है. सोमवार को भी नया बाजार एवं विद्यापीठ चौक पर जाम होने के कारण लोगों के फुटपाथ पर पैदल भी चलना दुश्वार को रहा था.
एक तरफ सड़क अतिक्रमण वहीं दूसरी ओर चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण जाम लगना जारी रहा, नया बाजार दालपट्टी से स्टेशन तक जाम लगना आम बात बन चुकी है.
वहीं विद्यापीठ चौक पर इन दिनों नाला निर्माण के कारण जाम लग जाता है. सड़क जाम होने के बाद उसमें फंसे वीआइपी एवं प्रशासनिक अधिकारियों के गुजरने पर जाम तुरंत हटाया जाता है. प्रशासनिक अधिकारी के पुलिस बल जब लाठियां चटकाना शुरू करता है तो जाम तुरंत हट जाता है.

Next Article

Exit mobile version