लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के दो अलग-अलग क्षेत्र में आपसी रंजिश में दो लोगों की हत्या कर दी गयी है. इसमें एक युवक की हत्या चाकू से गोद कर कर दी गयी है, तो वहीं दूसरे को पीट-पीट कर मार डाला गया है. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में सोमवार की देर शाम भूमि विवाद में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी, जबकि उसी घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, महमदपुर निवासी नरेश दास और राजू दास का विवाद अपने ही गोतिया से जमीन को लेकर हुआ. इसमें विपक्षी गोतिया ने बिलटू दास के पुत्र 25 वर्षीय नरेश दास और देवी दास के पुत्र 30 वर्षीय राजू दास को चाकू से वार कर दिया. चाकू के गहरे वार से नरेश की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल राजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. वहीं, दूसरी घटना मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बसगढ़ा बिंद टोली में घटी जहां सोमवार की देर रात को कमली बिंद एवं शंभु बिंद के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें शंभु बिंद को लाठी-डंडे से मार-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शंभु बिंद को इलाज के लिए सूर्यगढ़ा पीएचसी मे भर्ती कराया. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.