पुलिस कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
लखीसराय : शहर के नया बाजार कैनरा बैंक के पास सोमवार को दिन-दहाड़े दो छात्रों को चाकू मारने के बाद मंगलवार की सुबह पुनः स्टेट बैंक के समीप कुछ युवकों ने पुनः तीन छात्रों को पिटाई कर दी, जिससे टाउन थाना क्षेत्र के औरेया के आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य सड़क मार्ग को जाम […]
लखीसराय : शहर के नया बाजार कैनरा बैंक के पास सोमवार को दिन-दहाड़े दो छात्रों को चाकू मारने के बाद मंगलवार की सुबह पुनः स्टेट बैंक के समीप कुछ युवकों ने पुनः तीन छात्रों को पिटाई कर दी, जिससे टाउन थाना क्षेत्र के औरेया के आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-रामगढ़ चौक मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
दो घंटे से अधिक समय तक जाम रहने के बाद टाउन एवं कवैया पुलिस अधिकारी पहुंचकर जाम हटाया. इस बीच पुलिस पदाधिकारी के साथ बीएमपी जवान को पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी भी चटकानी पड़ी.
पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों को उनके बच्चे को सुरक्षा देने की बात कही जा रही थी, वहीं जामस्थल पर मौजूद ग्रामीण चाकूबाज एवं मारपीट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
जामस्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को 8 बजे सुबह औरेया निवासी रामानंद मंडल के पुत्र सोनू कुमार, जनार्दन मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार एवं नंदकिशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार सभी 12वीं के छात्र हैं और वे पढ़कर घर लौट रहे थे.
उसी वक्त चार-पांच युवक ने उसकी पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट करने वाला युवक ही सोमवार की शाम को इसी गांव के युवक सतीश कुमार एवं मनीष कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद घायल की शिकायत पर केस भी दर्ज किया गया. अमरजीत की मां फूलो देवी ने बताया कि पुलिस से जब कार्रवाई करने की बात कहती है. जामस्थल पर बांस-बल्ला घेर कर जाम किया गया था.
पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस पदाधिकारी के साथ बीएमपी जवान की पुलिस हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी भी चटकानी पड़ी. पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों को उनके बच्चे को सुरक्षा देने की बात कही जा रही थी, वहीं जामस्थल पर मौजूद ग्रामीण चाकूबाज एवं मारपीट की घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.