बड़हिया पुलिस ने दो जगहों से 54 बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

लखीसराय : मुंगेर के डीआइजी मनु महाराज ने मंगलवार को थाना प्रभारी को लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिया था कि फरारी वारंटी को गिरफ्तार, शराब बरामद, वाहन चेकिंग पर विशेष चौकसी बरतने की बात की थी, जिसपर थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने मंगलवार को ही देर शाम जैतपुर के फरार अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 7:15 AM
लखीसराय : मुंगेर के डीआइजी मनु महाराज ने मंगलवार को थाना प्रभारी को लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिया था कि फरारी वारंटी को गिरफ्तार, शराब बरामद, वाहन चेकिंग पर विशेष चौकसी बरतने की बात की थी, जिसपर थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने मंगलवार को ही देर शाम जैतपुर के फरार अपराधी पुजारी सिंह के घर में छापेमारी की.
पुजारी सिंह तो नहीं मिला लेकिन उसके घर से एक कार्टून में पंजाब मेड का 175 एमएल का विदेशी शराब रॉयल चैलेंज बरामद किया.
वहीं दरियापुर मोड़ खुटहा जाने वाले चौक पर बाइक चेकिंग में एक बाइक पर दो सवार लखीसराय जा रहे के बाइक के डिक्की से छह 375 एमएल रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद किया, जिसमें पुलिस ने रामनगर निवासी राहुल कुमार व बबनगामा निवासी गोपाल कुमार को टीभीएस बाइक के साथ गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया. ये दोनों पटना जिले के पचमहला गांव से लखीसराय बर्थडे पार्टी में जा रहा था.
बोले थानाध्यक्ष
बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि जैतपुर गांव में पुजारी सिंह उर्फ पुजरिया घर में छापामारी के दौरान एक कार्टून में 175 एमएल के 48 बोतल रॉयल चैलेज बरामद किया, जो पंजाब का निर्मित था. वहीं दरियापुर खुटहा मोड़ पर वाहन चेकिंग में छह बोतल 375 एमएल शराब बरामद किया और दो व्यक्ति को टीवीएस बाइक के साथ गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version