लखीसराय : कई कांडों का वांछित अभियुक्त दिलखुश कुमार गिरफ्तार

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार एवं एसटीएफ एसओजी-1 के द्वारा संयुक्तरूप से छापामारी कर मंगलवार की रात्रि बभनगांवा गांव से रवींद्र सिंह के पुत्र 50 हजार के इनामी अपराधकर्मी कुख्यात दिलखुश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार करने में बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय टाउन थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार एवं एसटीएफ एसओजी-1 के द्वारा संयुक्तरूप से छापामारी कर मंगलवार की रात्रि बभनगांवा गांव से रवींद्र सिंह के पुत्र 50 हजार के इनामी अपराधकर्मी कुख्यात दिलखुश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार गिरफ्तार 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश कुमार पर जिले की विभिन्न थाना पुलिस में लगभग एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
इस क्रम में लखीसराय थाना में कांड संख्या-522/11, 390/12, 544/15,324/17 एवं 14/18, बीरूपुर थाना कांड संख्या 26/12 के अलावा कई थानों में इस अपराधकर्मी पर कई प्राथमिकी दर्ज है. आगे एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिलखुश कुमार पर जिले कई थाना पुलिस में हत्या, रंगदारी, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के कई संगीन आरोप हैं.
इस कुख्यात का खासकर लखीसराय टाल इलाकों के जनसामान्य के बीच काफी आतंक व्याप्त था. इससे लोगों में बेहद सुकून महसूस किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. उन्होंने बताया कि इनके गिरोह के कई अपराध कर्मी पूर्व ही गिरफ्तार किए जा चुकें हैं.
एसपी ने बताया कि कुख्यात दिलखुश कुमार के द्वारा कम उम्र के बच्चों को अपने गिरोह में शामिल करवारकर कई संगीन अपराध के कार्य करवाये जा चुकें हैं. उन्होंने कहा कि इनकी गिरफतारी शांतिपूर्ण लोकसभा लोकसभा निर्वाचन की दिशा में एक बेहतर कदम है.
गये थे अपराधी को पकड़ने घर से बरामद हुई शराब
फरार अपराधी पुजारी सिंह को पकड़ने गयी पुलिस को उसके घर से बरामद हुआ पंजाब मेड विदेशी शराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >