940 मतदान कर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी में भेजा गया शेखपुरा
लखीसराय : शेखपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की कार्मिक कोषांग की ओर से की गयी मतदान कर्मियों की अधियाचना के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान लखीसराय जिला निर्वाचन कोषांग की ओर से जिले से विभिन्न प्रकार के मतदानकर्मियों में […]
लखीसराय : शेखपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की कार्मिक कोषांग की ओर से की गयी मतदान कर्मियों की अधियाचना के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान लखीसराय जिला निर्वाचन कोषांग की ओर से जिले से विभिन्न प्रकार के मतदानकर्मियों में से कुल 940 लोगों को शेखपुरा के लिए प्रतिनियुक्ति के लिए सॉफ्टवेयर डाटा उपलब्ध करवाने को हरी झंडी दे दिया है.
जिले के डीआइओ प्रमुख पिंटू कुमार के अनुसार इस बावत में शेखपुरा की जिलाधिकारी की ओर से कुल 497 बूथों के लिए दस फीसदी अतिरिक्त मतदान कर्मियों सहित पेट्रोलिंग मजिष्ट्रेट, पी-वन, टू, थ्री एवं अन्य को लेकर कुल 2534 कर्मियों की आवश्यकताओं के विरुद्ध 1594 अन्य स्थान से उपलब्ध हो गया है. अवशेष 940 मतदान कर्मियों की अधियाचना लखीसराय जिला प्रशासन की ओर से की गयी थी.
जिस आलोक में लखीसराय के जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को जिले से कुल वांछित अधियाचना के अनुरुप मतदान कर्मियों के सॉफ्टवेयर डाटा उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान कर दी. इस बीच आसन्न मुंगेर संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन के दौरान भी शेखपुरा जिले से आने वाले मतदान कर्मियों को लखीसराय जिले स्थित 167-सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधान सभा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी में लगाये जायेंगे.