लखीसराय : श्रीराम-जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… गीत की प्रस्तुति कर माहुरी समाज की कुल देवी मां मधुरासिनी के पूजनोत्सव पर आयोजित भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम में माहुरी परिवार के लोगों ने भक्ति रस का समा बांध दिया.
शहर के पुरानी बाजार धर्मशाला के प्रांगण में गुरुवार को माहुरी वैश्य महिला समिति के तत्वावधान में उनकी कुलदेवी मां मधुरासिनी की पूजा-अर्चना के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया गया. उस दौरान शहर के सभी माहुरी परिवारों के सदस्यों ने शिरकत की.
पूजा-अर्चना के आयोजन के बाद माहुरी परिवार के सदस्यों द्वारा ही भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने एक से एक बढ़कर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. इस दौरान समिति की अध्यक्षा रंजना गुप्ता, उपाध्यक्ष उषा देवी, मंत्री सुनीता गुप्ता, रंजु गुप्ता, रीना गुप्ता, नीता, रीता, रूपमाला देवी, मनोज गुप्ता, प्रवीण भदानी, स्मित अठघरा, दानी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागदानी निभायी. कार्यक्रम का संचालन शशिबाला भदानी कर रहीं थीं.