रेलवे पुल के नीचे बना दिया ऑटो स्टैंड बीच सड़क पर ही उतारते-चढ़ाते हैं सवारी

ऑटो चालकों की मनमानी से हमेशा ही लगता है जाम मुख्य सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को होती है परेशानी हमेशा मौजूद रहने वाली पुलिस बनी रहती है मूक दर्शक जब गुजरते हैं अधिकारी तो सक्रिय दिखती है पुलिस लखीसराय : शहर में ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगा पाना लगता है पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 7:32 AM
  • ऑटो चालकों की मनमानी से हमेशा ही लगता है जाम
  • मुख्य सड़क से निकलने वाले वाहन चालकों को होती है परेशानी
  • हमेशा मौजूद रहने वाली पुलिस बनी रहती है मूक दर्शक
  • जब गुजरते हैं अधिकारी तो सक्रिय दिखती है पुलिस
लखीसराय : शहर में ऑटो चालकों की मनमानी पर रोक लगा पाना लगता है पुलिस प्रशासन के बस में नहीं रहा. ऑटो चालक पुलिस के जवानों की मौजूदगी के बावजूद अपनी मनमानी करते शहर में जगह-जगह देखे जा सकते हैं. यदि बात की जाये, तो शहर के व्यस्ततम जगह नया बाजार क्षेत्र के रेलवे पुल से लेकर नया बाजार चौक तक की, तो यहां पुलिस के जवान लगता है इनपर कंट्रोल करने में अपने आप को असहाय महसूस करते हैं.
यहां बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य सड़क को जाम की स्थिति से निजात दिलाने के ख्याल से शहर के मध्य स्थित रेलवे पुल के नीचे दोनों दिशाओं में होमगार्ड के जवानों सहित पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गयी है,
लेकिन इनकी तैनाती भी ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रहा है और ऑटो चालकों की मनमानी को लेकर आये दिन रेलवे पुल के नीचे तथा रेलवे पुल से नया बाजार चौक तथा शहीद द्वार के समीप स्टेशन मोड़ तक जाम की स्थिति बनते आसानी से देखा जा सकता है.
इसमें कई बार एबुंलेंस तक को फंसते देखा गया है. शहरवासियों की मानें तो स्टेशन के समीप रेलवे ने ऑटो चालकों के लिए स्टैंड भी बनाया है, जिसका टेंडर भी हुआ है तथा संवेदकों द्वारा ऑटो को स्टैंड में लगाने का चार्ज भी लिया जाता है.
नियमत: स्टैंड से ही ऑटो का खुलना व लगाना किया जाना चाहिए, लेकिन स्टैंड टैक्स से बचने के लिए ऑटो चालक बीच सड़क पर ही सवारी को उतार अपने वाहन को मोड़ रेलवे पुल के नीचे लगाकर सवारी चढ़ाने लगते हैं. कई बार तो इस बात को लेकर स्टैंड किरानी व ऑटो चालकों के बीच झड़प भी होती रही है.
स्टैंड संचालक के अनुसार वाहनों को स्टैंड में लगाने का नियम है. इसके लिए ही रेलवे टेंडर निकालती है, लेकिन ऑटो चालक इससे बचने के ख्याल से ही बीच सड़क को ही स्टैंड बना देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है. यदि स्टैंड में नंबर से ऑटो खुले व लगे तो पुल के नीचे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version