एएमएफ को लेकर इओ ने की बैठक, मतदान केंद्रों पर सुविधा मुहैया कराने का दिया निर्देश
लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए लखीसराय नगर परिषद स्थित सभी 65 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के बीच मूलभूत सुविधाओं मुहैया करवाने को लेकर नगर परिषद की गठित कार्मिक कोषांगों के कर्मियों एवं सभी सेक्टर […]
लखीसराय : नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए लखीसराय नगर परिषद स्थित सभी 65 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के बीच मूलभूत सुविधाओं मुहैया करवाने को लेकर नगर परिषद की गठित कार्मिक कोषांगों के कर्मियों एवं सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
इसके अलावा इन मतदान केंद्रों की स्थलीय भौतिक सत्यापन करने का भी सख्त निर्देश दिये. बैठक के दौरान सभी सात कोषांगों के अवध कुमार, जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता रामायण राम, वेद प्रकाश वर्णवाल, अमित कुमार सिन्हा, दिव्यांशु, वीरेंद्र कुमार, महेश मंडल, विजय कुमार, सूरज कुमार राउत, मृत्युंजय कुमार, सुरेश प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, शिवशंकर प्रसाद, कार्यानंद प्रसाद सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे.