ओवरलोड वाहनों की नहीं थम रही रफ्तार

बहादुरगंज : बहादुरगंज- किशनगंज सड़क पर वाहनों का ओवरलोड गुजरना थमने का नाम नहीं ले रहा. इसकी बानगी जिला मुख्यालय से लेकर बहादुरगंज क्षेत्र के कई अन्य सड़कों पर खुलेआम देखने को मिल जायेगी. ऐसे वाहनों का ओवर लोड गुजरना आम बात हो गयी है. सड़कों की खस्ताहाल होने के बावजूद भी ऐसे वाहन बेखौफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 6:17 AM

बहादुरगंज : बहादुरगंज- किशनगंज सड़क पर वाहनों का ओवरलोड गुजरना थमने का नाम नहीं ले रहा. इसकी बानगी जिला मुख्यालय से लेकर बहादुरगंज क्षेत्र के कई अन्य सड़कों पर खुलेआम देखने को मिल जायेगी.

ऐसे वाहनों का ओवर लोड गुजरना आम बात हो गयी है. सड़कों की खस्ताहाल होने के बावजूद भी ऐसे वाहन बेखौफ गुजरते हैं.
जबकि पूर्व में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं, जिनका कारण ओवरलोड वाहनों से रहा है. ऐसे में न तो यात्री सबक ले रहे हैं और न ही वाहन चालक. बहादुरंज, कोचाधामन और ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर ऐसे ओवर लोड वाहनों का गुरजना आपको कहीं भी देखने को मिल सकता है.
जो सवारी के साथ साथ अन्य राहगीरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. इन सड़कों पर बेडमिशाली, बालू, पाकुड़ जिप्स वाहनों में भर-भर कर दौड़ाया जाता है. वाहन चालक ज्यादा कमाने के चक्कर में क्षमता से अधिक यात्री व सामान भर कर सड़क पर चलते हैं.
मगर परिवहन विभाग का इस ओर तनिक भी ध्यान ही नहीं है. लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों की वजह से कई बार घटनाएं घट चुकी है. प्रशासन को ऐसे वाहनों पर सख्ती के साथ रोक लगाना चाहिए. जिससे की होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके.
हद तो यह कि वाहन ओवरलोड होने के बाद भी चालक जर्जर सड़कों पर तेजी से निकालते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ऐसे वाहनों को ओवर टेक करने की होड़ भी लगी रहती है. जिससे की कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
उल्लेखनीय पहलू यह है कि अभी थोड़े ही दिनों में बरसात का मौसम शुरू होने वाला है. गंतव्य तक पहुंचने के लिए यातायात की साधनों में भी काफी कमी है. ऐसे में सवारियों का रोज का आना जाना लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version