शराब पीकर उपद्रव कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनीपार नदी पर बना पीडब्ल्यूडी पुल पर शराब के नशा में लोगों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार कर रहे एक युवक पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लहसोरवा निवासी मेदनी यादव का पुत्र राजीव कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना मंगलवार 02 अप्रैल की है. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 4:22 AM

सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनीपार नदी पर बना पीडब्ल्यूडी पुल पर शराब के नशा में लोगों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार कर रहे एक युवक पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लहसोरवा निवासी मेदनी यादव का पुत्र राजीव कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घटना मंगलवार 02 अप्रैल की है. मामले को लेकर पुअनि रवींद्र कुमार यादव के बयान पर सूर्यगढ़ा (माणिकपुर) थाना में कांड संख्या 86/2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक शाम 7:30 बजे रात्रि गश्ती में निकली माणिकपुर पुलिस कों दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुआ कि कोनीपार नदी पर बना पीडब्ल्यूडी पुल पर एक युवक अत्यधिक शराब के नशे में गाली-गलौज कर आने-जाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यहार कर रहा है. पुलिस ने उपद्रव मचा रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version