जिला इनर व्हील की अध्यक्ष बनीं रंजू कुमारी

लखीसराय : स्थानीय रोटरी क्लब में महिलाओं के लिए रोटरी इंटरनेशनल इनर व्हील का गठन जिला रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में किया गया. इनर व्हील महिलाओं द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय क्लब है, जिसमें महिलाएं राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं. इनर व्हील की चार्टर अध्यक्ष के रूप में रंजू कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 4:27 AM

लखीसराय : स्थानीय रोटरी क्लब में महिलाओं के लिए रोटरी इंटरनेशनल इनर व्हील का गठन जिला रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार के नेतृत्व में किया गया. इनर व्हील महिलाओं द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय क्लब है, जिसमें महिलाएं राष्ट्रहित में अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं.

इनर व्हील की चार्टर अध्यक्ष के रूप में रंजू कुमारी, सचिव शिक्षिका मधुलिका प्रियदर्शनी, उपाध्यक्ष शिक्षिका सुधा कुमारी झा, कोषाध्यक्ष पूजा कुमारी को चुना गया है. पटना इनर व्हील की अध्यक्ष विभा चरण, सचिव उषा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष गीता गुप्ता एवं कुमकुम सिंह पटना से आकर इनर व्हील लखीसराय का गठन करवाया.
बैठक में रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, रोटेरियन पुष्पा सिंह, रोटेरियन एसएन भारती, रोटेरियन पंकज कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. इनर व्हील की चार्टर सदस्य के रूप में हेमलता कुमारी, शशिवाला भदानी, कविता पल्लवी एवं निर्मला कुमारी उपस्थित रहे. इनर व्हील का चार्टर दिवस उत्सव जून माह में मनाया जायेगा. महिलाओं के सशक्तीकरण में इनर व्हील लखीसराय मील का पत्थर साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version