प्रेमिका के परिजनों ने ही रची थी रोशन की हत्या की साजिश

कजरा : इसे ही कहते हैं प्रेम में जान देना, अपनी प्रेमिका के ही जाल में फंस कर जान गंवाना पड़ा रोशन को. शनिवार से लापता युवक रोशन (18 वर्ष) को अपनी प्रेमिका की बेवफाई का पता होता तो प्रेमिका के जाल में नहीं फंसता और न ही उसकी जान जाती. प्रेमिका की बेवफाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 4:27 AM

कजरा : इसे ही कहते हैं प्रेम में जान देना, अपनी प्रेमिका के ही जाल में फंस कर जान गंवाना पड़ा रोशन को. शनिवार से लापता युवक रोशन (18 वर्ष) को अपनी प्रेमिका की बेवफाई का पता होता तो प्रेमिका के जाल में नहीं फंसता और न ही उसकी जान जाती.

प्रेमिका की बेवफाई से अनजान रोशन लड़की के फोन करने पर उसके घर गया और वहां प्रेमिका के पिता, चाचा व उनके अन्य सहयोगियों द्वारा रोशन की हत्या कर शव को ठिकाना लगाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया, लेकिन पाप को छुपाया नहीं जा सकता वाली वाली कहावत ने चरितार्थ करते हुए अंततः सत्य को ढूंढ़ निकाला और रोशन की हत्या करने की साजिश करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक रोशन के पिता राजेश्वर कुमार ने पीरीबाजार थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या की साजिश लड़की के परिवार वालों ने ही रची. साथ ही उन्होंने कहा कि लड़की ने ही रोशन को फोन कर बुलाया, जो लड़की ने पहले ही दिन पुलिस के समक्ष स्वीकार भी किया कि उसके पास लड़का आया था और मिलने के बाद यहां से चला गया.
पीरीबाजार थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें कई राज खुलना अभी बांकी है. वैसे पीरीबाजार कांड संख्या-42/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार लड़की के पिता जितेंद्र सिन्हा, चाचा दिनेश कुमार और रजनीश सिन्हा को जेल भेज दिया है. अनुसंधान में और कई लोगों की संलिप्तता आ रही है.

Next Article

Exit mobile version