मामूली सी बात पर कर दी मासूम बच्चे की हत्या, पहले बच्चे से की दोस्ती, बाद में फुसलाकर कर दी हत्या
लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ गांव में एक पड़ोसी के द्वारा निर्ममता का गला घोंटते हुए पड़ोसी के नाती की मात्र इस बात पर हत्या कर दी की बच्चे के नाना द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने गृह निर्माण के दौरान अपने पड़ोसी के पुत्र को डांटते हुए वहां से जाने के […]
लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ गांव में एक पड़ोसी के द्वारा निर्ममता का गला घोंटते हुए पड़ोसी के नाती की मात्र इस बात पर हत्या कर दी की बच्चे के नाना द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने गृह निर्माण के दौरान अपने पड़ोसी के पुत्र को डांटते हुए वहां से जाने के लिए कह दिया था.,जो बात उनके पड़ोसी पिता-पुत्र को नागवार गुजरी.
इस बात का बदला लेने के लिए पड़ोसी पिता-पुत्र ने पहले बच्चे से दोस्ती की तथा बाद में फुसलाकर हत्या कर दी. हालांकि उन पिता-पुत्र के कारनामे की पोल जल्द ही खुल गयी और दोनों पुलिस की गिरफ्त में चले गये. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गेरूआ गांव निवासी उत्तम साव अपने घर में निर्माण कार्य करा रहे थे.
उसी दौरान वहां खड़े अपने पड़ोसी गरीब साव के पुत्र सिंटू कुमार को डांटते हुए वहां से हट जाने को कहा था, जो सिंटू व उसके पिता गरीब साव को नागवार गुजरी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पिता-पुत्र ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि पहले उन्होंने बच्चे को टॉफी देकर दोस्ती की तथा सोमवार की शाम बच्चे को फुसला कर ढोकसा पुल के पास ले जाकर हत्या कर दी.