प्राचार्य पर लगे आरोप की जांच के लिए पहुंची टीम
लखीसराय : पुरानी अस्पताल गली स्थित एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु एएनएम द्वारा प्राचार्या पर लगाये गये कई आरोपों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर डीएचएस की ओर से चार सदस्यीय जांच दल कॉलेज पहुंची. इस दौरान शिकायतकर्ता प्रशिक्षु एएनएम छात्रा व संबंधित अन्य लोगों से अलग-अलग बयान लेकर […]
लखीसराय : पुरानी अस्पताल गली स्थित एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु एएनएम द्वारा प्राचार्या पर लगाये गये कई आरोपों को लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार के निर्देश पर डीएचएस की ओर से चार सदस्यीय जांच दल कॉलेज पहुंची. इस दौरान शिकायतकर्ता प्रशिक्षु एएनएम छात्रा व संबंधित अन्य लोगों से अलग-अलग बयान लेकर कलमबद्ध किया.
जांच दल में एसीएमओ डॉ एनकेपी शर्मा, डॉ एके भारती, डॉ अशोक कुमार सिंह एवं डॉ संगीता राय प्रमुख हैं. इस बीच सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है. फिलहाल सभी शिकायतकर्ता से इस बाबत में बयान नहीं लिया गया है.
क्या है मामला: पिछले दिनों एएनएम का ट्रेनिंग ले रही छात्रा कविता कुमारी द्वारा कॉलेज की प्राचार्या सुधा सिंह पर राशि मांगने सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे. जिसको लेकर कई दिनों से कॉलेज में छात्रा व प्राचार्या के बीच उठापटक जारी रहा. वहीं रविवार की रात कविता कुमारी छात्रावास से पुलिस पदाधिकारी को फोन कर अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी थी. सूचना मिलने पर कवैया थाना पुलिस छात्रावास पहुंच कर सूचना दिये छात्रा कविता को लेकर अपने साथ लेकर परिजनों को सौंप दिया था.
पूछताछ के क्रम में छात्रा कविता कुमारी एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्या पर राशि मांगने का आरोप लगाया तथा नहीं देने पर उसे प्रताड़ित किये जाने की शिकायत की. वहीं सोमवार को कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने प्राचार्या पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सीएस को आवेदन सौंपा तथा कविता को कॉलेज से स्थानांतरित करने की मांग की थी.