फायर ब्रिगेड ने किया मॉक ड्रिल, दी कई जानकारियां

लखीसराय : जिला मुख्यालय न्यू पुलिस लाइन स्थित बिहार अग्नि शमन सेवा लखीसराय के तत्वावधान में जिले गर्मी का व्यापक प्रभाव देखते हुए जिला अग्नि शमन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह की ओर से बुधवार को नया बाजार स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में जनहित में अग्नि शमन टीम की ओर से मॉक ड्रिल कर स्कूली बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:55 AM

लखीसराय : जिला मुख्यालय न्यू पुलिस लाइन स्थित बिहार अग्नि शमन सेवा लखीसराय के तत्वावधान में जिले गर्मी का व्यापक प्रभाव देखते हुए जिला अग्नि शमन पदाधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह की ओर से बुधवार को नया बाजार स्थित एक शैक्षणिक संस्थान में जनहित में अग्नि शमन टीम की ओर से मॉक ड्रिल कर स्कूली बच्चों के बीच अगलगी की घटनाओं पर सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी.

इस बीच खासकर तेज पछुआ हवा का चलने से अपने-अपने घरों में अहले सुबह खाना पकाने, घर से बाहर जाने से पूर्व बिजली स्वीच को ऑफ कर देने, कम हवा के झोका वाले स्थानों पर खाना बनाने, बीडी-सिगरेट पीकर खेत-खलिहान एवं इधर-उधर नहीं फेंकने, गेहूं के फसल को काटने के बाद उसमें आग नहीं लगाने, झोपड़ी में गोबर मिट्टी का लेप लगाने, खाना बनाते समय रसोई में चूल्हा के पास बाल्टी अथवा जग में पानी सुरक्षित रखने, गैस सिलिंडर डिलिवरी लेने से पहले गैस सिलिंडर की जांच करवाने तथा गैस रेगुलेटर पाईप एवं चूल्हे की नियमित सफाई करने आदि की भी बातें कहीं. इसके अलावा सभी संस्थानों में अग्नि शामक सिलिंडर एवं पर्याप्त पानी का भंडारण भी सदैव उपलब्ध रखने पर बल दिया.
बावजूद आगलगी की स्थिति में जिला मुख्यालय एवं थानावार उपलब्ध फायर ब्रिगेड टीम को भी मोबाईल संख्या 7485805996 /7485805997/ 8292889268 एवं 8709294353 तत्काल सूचना दिए जाने की गुजारिश की है. विदित हो कि जिले में कुल 9 अग्नि शमन फायर ब्रिगेड वाहन हैं. इनमें 2 बड़ा एवं 7 छोटा शामिल है.
गौरतलब हो कि जिले स्थित दियारा, टाल एवं जंगली इलाकों में गर्मी के मौसम में आगलगी की घटनाओं के आसार तेज हो जाते हैं. इसके मद्देनजर जिला अग्नि शमन विभाग की ओर से जनहित में लोगों के बीच अग्निरोधी वातावरण तैयार करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version