पूरा नहीं हो पाया होल्डिंग वसूली का लक्ष्य, एसएमएस से जानिए कहां है मतदान केंद्र

ठाकुरगंज : किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा. ऐसे में आप अपने पसंद के उम्मीदवार और अपनी पसंद की पार्टी को वोट देने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आपका मतदान केंद्र कहां है? दरअसल, वोटर्स उसी पोलिंग बूथ पर वोट कर सकते हैं. जहां रजिस्टर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 6:59 AM

ठाकुरगंज : किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा. ऐसे में आप अपने पसंद के उम्मीदवार और अपनी पसंद की पार्टी को वोट देने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि आपका मतदान केंद्र कहां है? दरअसल, वोटर्स उसी पोलिंग बूथ पर वोट कर सकते हैं. जहां रजिस्टर में उनका नाम दर्ज होता है. ऐसे में आपका पोलिंग बूथ कौन सा है और आपका नाम वोटर्स लिस्ट में दर्ज है कि नहीं यह घर बैठे ही जाना जा सकता है.

ऑनलाइन खोजे अपने मतदान केंद्र को
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं फिर ‘नागरिक सूचना’ के विकल्प पर जाकर ‘बूथ, पर क्लिक करें, पुन: अपना नाम, पिता/पति का नाम भरें फिर सीएपीटीसीएचए कोड डालें. आपके मतदान केंद्र का नाम और सभी अन्य जानकारियां पेज पर आ जायेगी. इस दौरान अपने पोलिंग बूथ, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र को जानने के लिए आप ‘विवरण देखें’ पर क्लिक कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिये जाने कहा है आपका मतदान केंद्र
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है. इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ देर में ही एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी और उसका पता लिखा होगा.
वेबसाइड पर वोटर सूची
वोटर चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी वोटर सूची निकाल सकते हैं. इससे मतदाता अपना पहचान पत्र क्रमांक, मतदाता क्रमांक, मतदान केंद्र, मतदान की तारीख, निर्वाचन अधिकारियों, बीएलओ आदि की जानकारी आसानी से सकते हैं.
टोल फ्री नम्बर पर भी उपलब्ध है जानकारी : टोल फ्री नंबर पर मतदाताओं को कई सारी जानकारी मिल रही हैं. रोजाना बड़ी संख्या में मतदाता सूची और बूथ से संबंधित जानकारी के लिए फोन आ रहे हैं. यदि बीएलओ आपकी पर्ची लेकर नहीं आते तो टोल फ्री नंबर 1950 पर बीएलओ की जानकारी ले सकते हैं.
शंका के आधार पर पैसे के लेने देन में परिजन जता रहे थे अपहरण कर हत्या की आशंका
परिजनों की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दीपक फर्नीचर के गोदाम में की छापेमारी
परिजनों का आरोप, घटना के दिन मंसूर साव के दीपक फर्नीचर के गोदाम में दोपहर 1:24 बजे प्रवेश करने के बाद से नहीं मिल रहा सुराग

Next Article

Exit mobile version