लखीसराय : नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. शहर के विभिन्न समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का बड़ी धुमधाम के साथ शहर भ्रमण कराया. बाजार समिति स्थित बनखंडी चैती दुर्गा पूजा समिति, दुर्गेश्वरी चैती दुर्गा पूजा समिति एवं नवयुवक चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया. इस दौरान जमुई मोड़, से बाजार समिति होते हुए नया बाजार, पचना रोड से पुनः मुख्य सड़क होते हुए विद्यापीठ चैक पहुंचे.
Advertisement
धूमधाम से मां की प्रतिमा को कराया गया नगर का भ्रमण
लखीसराय : नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी. शहर के विभिन्न समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं का बड़ी धुमधाम के साथ शहर भ्रमण कराया. बाजार समिति स्थित बनखंडी चैती दुर्गा पूजा समिति, दुर्गेश्वरी चैती दुर्गा पूजा समिति एवं नवयुवक चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण […]
पुनः विद्यापीठ चौक से चितरंजन रोड होते हुए विसर्जन शोभा यात्रा नया बाजार होते हुए अष्टघट्टी मोड़ तक पहुंचे. जहां देर शाम प्रतिमाओं का मिलन समारोह कराया गया एवं श्रद्धालुओं ने जमकर पटाखा छोड़ा इस बीच समिति के युवक ने डीजे पर जमकर ठुमके भी लगाये. प्रतिमा विसर्जन के दौरान दोपहर के वक्त सदर प्रखंड में सभी ने खाना खाकर थोडी देर आराम भी किया. सड़क जाम होने के कारण शहर के सभी चार प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम को अष्टघट्टी पोखर में कराया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त दिखायी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement