मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान
चकाई : झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुनियाथर पहाड़ी के समीप पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सोमवार को मारे गये तीनों नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया प्रभात मरांडी चकाई थाना के बारखुटिया का रहने वाला है. जबकि दूसरा मानिकचंद मुर्मू चकाई थाना […]
चकाई : झारखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुनियाथर पहाड़ी के समीप पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सोमवार को मारे गये तीनों नक्सलियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में मारा गया प्रभात मरांडी चकाई थाना के बारखुटिया का रहने वाला है. जबकि दूसरा मानिकचंद मुर्मू चकाई थाना क्षेत्र के ही बेहरा निवासी चकाई भाग संख्या एक के जिला पार्षद रामलखन मुर्मू के भाई बताया जाता है.
तीसरा संजय उर्फ विजय मरांडी जिला स्थित चरकापत्थर थाना क्षेत्र के तेतरिया ग्राम का रहने वाला है. इसकी पुष्टि भेलवाघाटी पुलिस ने की है. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन मंगलवार को मृतक का शव लेने गिरिडीह के लिए रवना हो गये हैं. समाचार भेजे जाने तक शव को लेकर परिजन चकाई नहीं पहुंचे थे.