कोर्ट हाजत से फरार कुख्यात चुनचुन सिंह वलीपुर दियारा से हथियार समेत गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर गांव में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ 14 चीता के पदाधिकारी एवं दोनों पुलिस बल द्वारा मंगलवार की रात को छापेमारी कर कोर्ट हाजत से फरार कुख्यात अपराधी व बेगूसराय जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 6:27 AM

लखीसराय : जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर गांव में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ 14 चीता के पदाधिकारी एवं दोनों पुलिस बल द्वारा मंगलवार की रात को छापेमारी कर कोर्ट हाजत से फरार कुख्यात अपराधी व बेगूसराय जिले के रामदिरी रामनगर टोला निवासी रामाकांत सिंह के पुत्र चुनचुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधी रामदिरी के मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है. बुधवार को टाउन थाना परिसर में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि कोर्ट हाजत से फरार चुनचुन सिंह पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में किसी व्यक्ति की हत्या करने की नीयत से छिपा था.

पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ 14 चीता के द्वारा जब ग्राम वलीपुर के रामरतन सिंह के बंगला पर छापामारी की गयी तो अपराधी चुनचुन सिंह के द्वारा जान मारने की नीयत से छापामारी दल पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. छापामारी दल चुनचन सिंह को को पीछा करते हुए पकड़ लिया. पकड़ाने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो एक देशी पिस्तौल के साथ थ्री 15 के पांच जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है.

अंतरजिला अपराधी है चुनचुन
लखीसराय : गिरफ्तार अपराधी चुनचुन सिंह बेगूसराय एवं लखीसराय के अलावा अन्य जिले में कई आपराधिक वारदातों का अंजाम देते आ रहा है. उक्त अपराधी के खिलाफ बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना कांड संख्या 78/14 के तहत धारा 302/34 एवं 27 शस्त्र अधिनियम के अलावा कांड संख्या 111/15 के तहत धारा 324/326/307/34 एवं 27 शस्त्र अधिनियम, कांड संख्या 163/17 के तहत धारा 302/ 120बी /34 भादवि एवं शस्त्र अधिनियम के अलावा शस्त्र अधिनियम के साथ-साथ लखीसराय कवैया थाना कांड संख्या 625/18 के तहत धारा 26 शस्त्र अधिनियम एवं 07/19 के तहत 224 भादवि व पिपरीरिया थाना के अलावा अन्य थाना में कई मामले दर्ज हैं.
तीन जनवरी को कोर्ट हाजत से हो गया था फरार
3 जनवरी 2019 को जब कुख्यात अपराधी चुनचुन सिंह को कोर्ट पेशी के लिए कोर्ट हाजत लाया गया था, उसी समय उक्त अपराधी ने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. तत्कालीन कवैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने चुनचुन सिंह को नया बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था.
छह पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित
तीन जनवरी को हाजत से फरार चुनचुन सिंह के फरारी के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा के द्वारा कार्रवाई करते हुए हाजत प्रभारी शिवमुनीलाल सिंह समेत छह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था एवं विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version