एएनएम छात्रावास मामले को लेकर जांच हुई पूरी सीएस की बैठक में आज लिया जायेगा निर्णय

लखीसराय : एएनएम छात्रावास में विगत 27 मार्च 2019 को हुई हंगामा के बाद एनएनएम छात्रा कविता कुमारी द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर सीएस अशोक कुमार द्वारा एसीएमओ नलिनी कांत प्रसाद के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा गुरुवार को जांच पुरी कर ली गयी है. एसीएमओ नलिनी कांत प्रसाद ने बताया कि जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 6:34 AM

लखीसराय : एएनएम छात्रावास में विगत 27 मार्च 2019 को हुई हंगामा के बाद एनएनएम छात्रा कविता कुमारी द्वारा लगाये गये आरोप को लेकर सीएस अशोक कुमार द्वारा एसीएमओ नलिनी कांत प्रसाद के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा गुरुवार को जांच पुरी कर ली गयी है.

एसीएमओ नलिनी कांत प्रसाद ने बताया कि जांच सदस्यीय टीम के द्वारा जांच पुरी होने के बाद सभी जांच सदस्यों ने अपना-अपना जांच रिर्पोर्ट सौंप दिया है.
शुक्रवार को सीएस डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक जांच पूरी कर फैसले को लेकर एक बैठक आायेजित की जायेगी. जिसमें मामले पर अगली कार्रवाई करने को लेकर फैसला किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जांच रिर्पोर्ट के बिंदुवार विचार-विमर्श कर ही कार्रवाई की अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जायेगा.
छात्रा कविता कुमारी द्वारा एएनएम कॉलेज की प्रचार्या पर लगाये गये आरोप के बाद 27 मार्च 2019 एएनएम छात्रावास की सभी छात्राओं ने कविता कुमारी पर प्रचार्या पर गलत आरोप लगाने को लेकर सीएस को आवेदन दिया. 27 मार्च को हंगामा के दौरान कवैया पुलिस पहुुंचकर मामले में हस्ताक्षेप किया था एवं शांत कराये जाने के बाद मामला को सीएस तक पहुंचाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version