सीओ के दुर्व्यहार पर भड़के छात्र आश्वासन पर हुआ मामला शांत

लखीसराय : सदर अंचल कार्यालय में गुरुवार को रेलवे बोर्ड भर्ती के ग्रुप डी की बहाली को लेकर डाकउमेंट भेरिफाई को लेकर लगभग एक दर्जन छात्र एवं अभिभावक सीओ द्वारा दुर्व्यहार को लेकर भड़क गये. सीओ के प्राइवेट चालक एवं अंचलाकर्मी द्वारा छात्र एवं अभिभावक को काम हो जाने की बात कहकर मामला शांत कराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 6:37 AM

लखीसराय : सदर अंचल कार्यालय में गुरुवार को रेलवे बोर्ड भर्ती के ग्रुप डी की बहाली को लेकर डाकउमेंट भेरिफाई को लेकर लगभग एक दर्जन छात्र एवं अभिभावक सीओ द्वारा दुर्व्यहार को लेकर भड़क गये. सीओ के प्राइवेट चालक एवं अंचलाकर्मी द्वारा छात्र एवं अभिभावक को काम हो जाने की बात कहकर मामला शांत कराया. हालांकि सीओ के इस दुर्व्यहार का छात्रों ने अपना मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया है.

मामले को आगे बढ़ाने का भी बात कही. अभ्यर्थी नीतीश कुमार के अभिभावक व शिक्षक बालगुदर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि उनके अभ्यार्थी को डॉकयूमेंट भेरिफाई कर कर्नाटक हुबली जाना है, लेकिन यह बात जब सीओ रमेश कुमार से कही गयी तो वह डांट-फटकार करने लगे एवं कार्यालय से बाहर धकेल दिया गया.
वहीं बिलौरी निवासी शिवदानी यादव के पुत्र मनीष कुमार, वृदावंन निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र राज कुमार, गढ़ी विशनपुर निवासी अरविंद यादव के पुत्र मुकेश कुमार, नया बाजार गौसाई टोला निवासी हुरबा भुइया के पुत्र लक्ष्मण कुमार, नीमचक निवासी मांझी ठाकुर के पुत्र सुरेंद्र कुमार, सिसमा निवासी शंकर साह के पुत्र कन्हैया कुमार समेत रेलवे बोर्ढ ग्रुप डी के एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें डाकउमेंट वेरिफाई कराकर अहमदाबाद, मुंबई, अंबाला, दिल्ली, नासिक समेत अन्य दुसरे राज्य में जाना है, लेकिन सीओ रमेश कुमार उनके साथ डांट-फटकार लगाकर कार्यालय से बाहर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version