लखीसराय : पिता ने पार की क्रूरता की हद, अपनी चारों बेटियों को पुल से फेंका, एक की हुई मौत

लखीसराय : हलसी थाने के दामोदरपुर गांव में एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार दीं. सिर्फ बेटियां जन्मने से नाराज उसने अपनी चारों बेटियों को पुल से नीचे फेंक दिया. इनमें एक बच्ची की मौत हो गयी और तीन जख्मी हो गयीं. बाद में सदर अस्पताल पहुंचे आरोपित पिता नंदु यादव को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2019 9:28 AM

लखीसराय : हलसी थाने के दामोदरपुर गांव में एक पिता ने क्रूरता की सारी हदें पार दीं. सिर्फ बेटियां जन्मने से नाराज उसने अपनी चारों बेटियों को पुल से नीचे फेंक दिया. इनमें एक बच्ची की मौत हो गयी और तीन जख्मी हो गयीं. बाद में सदर अस्पताल पहुंचे आरोपित पिता नंदु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या व जान मारने की नीयत से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई जिले के सिकंदरा थाने के रायडीह निवासी नंदु यादव सोमवार की देर रात अपनी ससुराल हलसी थाने के दामोदरपुर गांव आया हुआ था, जहां उसने घटना को अंजाम दिया. इससे पहले पत्नी सुलेखा देवी के साथ नंदू का विवाद हुआ था. उसने चार बच्चियों को जन्म देने को लेकर ताना भी दिया. इसके बाद चारों बेटियों को पुल से नीचे फेंक दिया. इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण दौड़े और सभी बच्चियों को उठाया.

लेकिन इनमें से डेढ़ वर्षीया भवानी कुमारी की मौत हो चुकी थी. वहीं, चार वर्षीया प्रियंका कुमारी, तीन वर्षीया प्रीति कुमारी और करिश्मा कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गयी. इधर, जख्मी बच्चियों की नानी उमा देवी ने बताया कि चार बेटी पैदा होने पर उसका दामाद नाराज रहता था. वह रोज झगड़ा भी करता था. डर के कारण सुलेखा अधिकतर मायके में रहती है.

बेटियों को घर ले जाने की बात कह ससुराल निकला

सोमवार की रात नंदु यादव चारों बेटियों को घर ले जाने की बात कह ससुराल से निकला. इसके बाद सभी बेटियों को पुल ने नीचे फेंक दिया. पति के पीछे-पीछे सुलेखा भी चली आयी. उसने देखा कि चारों बच्चियां पुल के नीचे गिरी हुई हैं. इनमें सबसे छोटी बेटी भवानी की मौत हो गयी. वहीं, तीनों बेटियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि नंदु यादव की पत्नी सुलेखा देवी के बयान पर पति के खिलाफ हत्या और जान से मारने की नीयत से बच्ची को घायल करने का मामला मामला दर्ज किया गया है. वहीं, कवैया पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचे आरोपित पिता नंदु यादव को गिरफ्तार कर हलसी थाने की पुलिस को हवाले कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version