दस मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग

लखीसराय : लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 55, 62, 224, 249, 302 एवं 34, 132, 153, 180 और 322 आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान कुल दस बूथों पर वेबकास्टिंग लाइव की व्यवस्था की जायेगी.... इन कार्यक्रमों की सफल क्रियान्वयन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 6:55 AM

लखीसराय : लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर 167-सूर्यगढ़ा एवं 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 55, 62, 224, 249, 302 एवं 34, 132, 153, 180 और 322 आगामी 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान कुल दस बूथों पर वेबकास्टिंग लाइव की व्यवस्था की जायेगी.

इन कार्यक्रमों की सफल क्रियान्वयन के लिए पिंटू कुमार जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनआइसी की देख-रेख में नामित सभी दस मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के कार्य कराये जायेंगे .
संबंधित मामलों को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की ओर से ज्ञापांक-1124/19 जारी कर इससे जुड़े पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. इस बीच डीइओ सह डीएम की ओर से ज्ञापांक-1111/19 जारी कर जिले भर में 28 मुंगेर लोकसभा आम चुनाव के दौरान दोनों विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या- 67, 68 एवं 147,148 पिंक बूथ घोषित किये गये हैं .