9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीइओ ने किया प्लस टू विद्यालय अमरपुर का औचक निरीक्षण

मेदनीचौकी : क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिन बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. वहीं विद्यालय के कक्षा में घूम-घूम कर बच्चों से कई जानकारी हासिल कर विद्यालय में चल रहे गतिविधियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया कि लगभग एक वर्ष से शिक्षक और विद्यालय […]

मेदनीचौकी : क्षेत्र के अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिन बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. वहीं विद्यालय के कक्षा में घूम-घूम कर बच्चों से कई जानकारी हासिल कर विद्यालय में चल रहे गतिविधियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पाया कि लगभग एक वर्ष से शिक्षक और विद्यालय प्रधानाचार्य के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने तुरंत विद्यालय में एक बैठक की.

बैठक के दौरान विद्यालय के शिक्षक ज्योतिष कुमार, डॉ विभाष्कर किरण, संगीत शिक्षक नटराज, गौतम, बबलू आदि समेत शिक्षिकाओं ने प्रधानाचार्य शशि भूषण सिंह एवं तीन अतिथि शिक्षकों पर कई आरोप लगाया जैसे रूटीन के हिसाब से विद्यालय में वर्ग का संचालन नहीं कर बाधा उत्पन्न करने व एक वर्ष के वाद भी छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि और साइकिल पोशाक राशि का नहीं मिलना, बाहरी शिक्षकों द्वारा मार्क्स पैड भरवाना प्रायोगिक परीक्षा में मुंह देखकर छात्र-छात्राओं को अंक देना और कहा वार्षिक जांच परीक्षा कॉपी विद्यालय में पड़ी है, लेकिन आज तक जांच नहीं की गई और कॉपी जांच किये बगैर ही छात्र-छात्र-छात्राओं को मैट्रिक परीक्षा में शामिल करने एवं स्कूली बच्चों से दोगुना फीस वसूलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाया.
वहीं शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय खेल प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान हमेशा से रहा है, लेकिन प्रधानाचार्य ने प्रतिभाशाली बच्चों को नजरअंदाज ही नहीं किया बल्कि विद्यालय के खेल प्रतियोगिता को भी चौपट कर दिया है.
कुछ शिक्षकों के प्रधानाचार्य के सह पर मनमाने ढंग से आते है और हाजिरी बनाकर चल जाने की भी शिकायत की गयी, जिस पर विद्यालय के अतिथि शिक्षक राजेश कुमार सुमन ने जवाब में कहा कि मैडम बायोमीट्रिक की जांच कर सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं की उपस्थित देखी जाये. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने प्रधानाचार्य को हिदायत देते हुए सुधरने व आपस मे मिल-जुलकर रहने का एक मौका और दिया तथा कहा कि आपके खिलाफ कई सबूत इकट्ठा है जो आपके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel