लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के सूर्यगढ़ा मेंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई सें देशवासियों का मनोबल बढ़ा है. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है. पिछले पांच सालों में सभी तबके के लोगों का विकास किया गया. हम हर गांव को सड़क से जोड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 30 वर्षों से बंद पड़े बरौनी खाद कारखाना को चालू किया गया. राजद के 15 वर्षों के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इस दरम्यान विकास पूरी तरह ठप्प रहा. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप से खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुआ. छात्राओं एवं गरीब परिवार के बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम किया गया. बिजली, सड़क, शौचालय सभी क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किया गया.