असहाय लड़कियों को मुफ्त शिक्षा के साथ किया जा रहा है मानसिक विकास

मेदनीचौकी : क्षेत्र के अंतर्गत मेदनीचौकी बाजार में बुधवार को जन उत्थान सेवा समिति का प्रथम वार्षिकोत्सव समिति अध्यक्ष व संयोजक एवं उपस्थित शिक्षकों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष साहित्यकार सह लेखक संजय कुमार अविनाश ने कहा कि यह समिति मुख्य रूप से पिछड़े, गरीब व असहाय लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 7:46 AM

मेदनीचौकी : क्षेत्र के अंतर्गत मेदनीचौकी बाजार में बुधवार को जन उत्थान सेवा समिति का प्रथम वार्षिकोत्सव समिति अध्यक्ष व संयोजक एवं उपस्थित शिक्षकों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया.

इस दौरान समिति के अध्यक्ष साहित्यकार सह लेखक संजय कुमार अविनाश ने कहा कि यह समिति मुख्य रूप से पिछड़े, गरीब व असहाय लड़कियों को मुफ्त मे शिक्षा देना एवं उनके मानसिक विकास को मजबूत कर, उन्हें हर क्षेत्र मे बेहतर करने के उद्देश्य से जन उत्थान सेवा समिति द्वारा प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की लड़कियों के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था करना और कहा कि प्रथम कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की 50 लड़कियों के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी इन सभी विषयों की जल्द मुहैया कराने की बात कही.
वहीं संयोजक डबलू खां ने बताया कि इस समिति का गठन एक मई 2018 को हमने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किया था और हम अपने ही छत पर एक शेड का निर्माण कर लड़कियों की पढ़ाने की व्यवस्था किया. उन्होंने यह भी कहा कि समिति द्वारा दो मेधावी छात्रा की इंटरमीडिएट की कोचिंग भागलपुर में कराने के लिए एवं दो छात्रा के उपर होने वाले खर्च को लेकर, दो लोगों के द्वारा समिति को प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.
जिसके लिए छात्राओं का चयन किया जा रहा है, जबकि कोचिंग मे पूर्णकालिक शिक्षिका के रूप मे रेणुका भारती अपना योगदान दे रही है. वहीं डबलू खां की पत्नी रेश्मा खातून कोचिंग के वक्त अपना ध्यान कोचिंग मे पढ़ने के लिए उपस्थित छोटी-छोटी बच्चियों के देखभाल मे अपना समय गुजारती है.
समिति द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत के साथ-साथ अपना कीमती वक्त देकर कोचिंग मे पढ़ने के लिए आने वाली लड़कियों के बीच मुफ्त मे शिक्षा देने का काम कर रहे सभी शिक्षक प्रभात कुमार कमल, अमरजीत कुमार, कौशल किशोर, शाहबाज आलम,शत्रुघ्न कुमार क्षेत्र मे मिशाल कायम करने जैसा काम किया है.

Next Article

Exit mobile version