गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी भगवान परशुराम की शोभायात्रा
लखीसराय : भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल नगाड़े व डीजे की धुनों के साथ शहर के विद्यापीठ चौक से शोभा यात्रा शुरू हुआ जो श्याम मंदिर पहुंच संपन्न हुई. शोभा यात्रा के प्रारंभ से पूर्व विद्यापीठ चौक स्थित शिवदुर्गा मंदिर […]
लखीसराय : भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. ढोल नगाड़े व डीजे की धुनों के साथ शहर के विद्यापीठ चौक से शोभा यात्रा शुरू हुआ जो श्याम मंदिर पहुंच संपन्न हुई.
शोभा यात्रा के प्रारंभ से पूर्व विद्यापीठ चौक स्थित शिवदुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गयी. वहीं शोभा यात्रा के समापन पर श्याम मंदिर में पूजा अर्चना किया गया. इस दौरान भगवान परशुराम का जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. शोभा यात्रा के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर श्रद्धालु दर्शनार्थ उपस्थित थे.
मौके पर विजय कुमार शर्मा, विजय वर्मा, गोपेश सिंह, अजय सिंह, अशोक सिंह अनिल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, जर्नादन गौड़, सुदामा सिंह, श्याम सिंह, राजेश हरितवाल, शुभम, विकास, सुधीर शर्मा, चंदन कुमार, परशुराम सेना के संतोष कुमार पांडेय, प्रियांशु प्रेम, दिव्यांशु सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.