सूर्यगढ़ा : कजरा थाना क्षेत्र में दो अलग जगहों मारपीट की घटना में दो महिला जख्मी हो गयी. सोमवार को दोनों घायलों का इलाज सूर्यगढ़ा पीएचसी में किया गया.
अरमा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में शंकर मल्लिक की पत्नी 35 वर्षीया पूनम देवी जख्मी हो गयी. कजरा थानाध्यक्ष राजकुमार साव ने बताया कि सौतेला बेटा के साथ ही आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुआ.
अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. इधर, कजरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में स्व सहदेव महतो की पत्नी 45 वर्षीया सीता देवी जख्मी हो गयी. कजरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है.
