21 टेबुलों पर होगी मतगणना, मतगणना को हुई लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग
लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की मतदान के पश्चात आगामी 23 मई से प्रस्तावित मतों की गिनती की सफलता को लेकर एआरओ एवं डीआईओ की संयुक्त उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी 21 मतगणना टेबल पर निर्धारित समय के अंदर […]
लखीसराय : भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की मतदान के पश्चात आगामी 23 मई से प्रस्तावित मतों की गिनती की सफलता को लेकर एआरओ एवं डीआईओ की संयुक्त उपस्थिति में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी 21 मतगणना टेबल पर निर्धारित समय के अंदर राउंडवाइज काउंटिंग संपन्न करवाने की विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीआइओ राजीव कुमार, एनआईसी प्रमुख पिंटू कुमार सहित संबंधित तमाम लोग मौजूद थे.
विदित हो कि 28-मुंगेर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग की प्रक्रिया बीते 29 अप्रैल 2019 को संपन्न हुआ था. जबकि मतगणना आगामी 23 मई को निर्वाची कार्यालय के निर्वाचन मतगणना प्रकोष्ठ में आहूत की गयी है. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी की ओर से भी मतगणना से संबंधित सारी तैयारियों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है.