एक-दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद
सूर्यगढ़ा : इबादत के लिये उठे ये हाथ मुल्क की तरक्की के लिए है व बाहे एक-दूसरे को गले लगाने के लिए हैं. अल्लाह हर दिल को मुहब्बत से रोशन करे और गांव कस्बों से अमन व शांति का पैगाम दुनिया तक पहुंचे, ये नमाजियों से बुधवार की सुबह ईद उल फितर का नमाज अता […]
सूर्यगढ़ा : इबादत के लिये उठे ये हाथ मुल्क की तरक्की के लिए है व बाहे एक-दूसरे को गले लगाने के लिए हैं. अल्लाह हर दिल को मुहब्बत से रोशन करे और गांव कस्बों से अमन व शांति का पैगाम दुनिया तक पहुंचे, ये नमाजियों से बुधवार की सुबह ईद उल फितर का नमाज अता कर खुदा से दिल से दुआ मांगी. एक महीना के रोजा के बाद रोजेदारों के दिल से निकली दुआ सही मायने में ईद के मौके पर इंसानियत का संदेश दे रहा था. ईद के नमाज के मौके पर सभी उम्र के लोगों ने दुआ की.
नमाज के वक्त लोगों की दुआओं में उठे हाथ अल्लाह को इस बात के लिये राजी कर रहे थे कि देश व दुनियां में अमन चैन बहाल हो. मौलानगर ईदगाह में हल्दी, मौलानगर सहित आधा दर्जन गांव के करीव पांच हजार लोगों की नमाज के लिये मौजूदगी रही. लोगों ने एक साथ दो रकत की नमाज पढ़ी व रमजान के अनुसार अन्य महीना को गुजारने का संकल्प भी लिया. ईदगाह में मौलाना हाफिज गुफरान के द्वारा तकरीर किया गया और तराबी पढ़ा गया.
सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार स्थित जामा मस्जिद के अलावे चकमसकन, अलीनगर, मेदनीचौकी उरैन, अरमा आदि जगहों पर भी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही. लोगों ने नमाज पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगी. मौलानगर ईदगाह में सुबह पौने आठ बजे नमाज अता किया गया. कड़ी धूप एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस बार ईदगाह कमेटी द्वारा शामियाना की व्यवस्था कर दी गयी थी.
बैठक में पोषाहार की राशि उपलब्ध नहीं होने पर असंतोष जताते हुए एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निदेशालय से मिलने का निर्णय लिया गया. मौके पर संघ की प्रखंड अध्यक्ष सह महासचिव नूतन कुमारी, रीता कुमारी, सारिका कुमारी, किरण कुमारी, मालती कुमारी, सुनयना कुमारी, मंजूला कुमारी, कुमारी सुमनलता, पंचा कुमारी, निर्मला कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.