गंगासराय एनएच 80 पर ऑटो पलटने से सात घायल
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सराय एनएच 80 पर गुरुवार को सिमरिया घाट से जमुई सिकंदर जा रही एक ऑटो बीआर 46-2599 के पलटने से उसपर सवार सात लोग जख्मी हो गया. घायलों में छह महिला व एक पुरूष शामिल है. जिसमें रूका देवी पति औकन मंडल (30 वर्ष), मीणा देवी […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सराय एनएच 80 पर गुरुवार को सिमरिया घाट से जमुई सिकंदर जा रही एक ऑटो बीआर 46-2599 के पलटने से उसपर सवार सात लोग जख्मी हो गया. घायलों में छह महिला व एक पुरूष शामिल है. जिसमें रूका देवी पति औकन मंडल (30 वर्ष), मीणा देवी पति केदार मंडल (40 वर्ष), कृपाल देवी पति दरोगी मंडल (42वर्ष), श्यामा देवी भोला साव (40 वर्ष), रूपम देवी पति निरंजन कुमार (35 वर्ष), राजकुमार साव पिता राकेश कुमार (30 वर्ष) एवं बंटी देवी (30वर्ष) प्रमुख हैं. सभी जख्मी को सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया गया. सभी घायल बेगूसराय सिमरिया गंगा घाट से स्नान कर सिकंदरा जा रहे थे. इसी दौरान गंगासराय एनएच 80 पथ पर अनियंत्रित हो ऑटो पलट गया.
जिससे उसपर सवार सभी सात लोग घायल हो गये,जबकि चालक फरार हो गया. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया एक ऑटो सिमरिया गंगा घाट से सिकंदरा जा रही थी. जो गंगासराय के पास पलट गयी. जिससे उसपर सवार सात लोग जख्मी हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में किया जा रहा है तथा सभी खतरे से बाहर हैं.