लखीसराय : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. नगर परिषद के उपसभापति सुनील कुमार, नप इओ डॉ विपीन कुमार की मौजूदगी में शिक्षा समिति द्वारा दो ऐजेंडा पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया.
नगर परिषद वार्ड नबंर एक अवस्थित प्राथमिक विद्यालय रजौना में कार्यरत मोहित कुमारी का निंलंबन वापस लिया गया एवं उन्हें प्राथमिक विद्यालय नेरी में प्रतिनियुक्त किया गया है. शिक्षिका मोहिता कूमारी चावल के हेरफेर के आरोप में पिछले डेढ़ वर्ष से निलंबित थी.
मगर शिक्षा समिति नें उन्हें निर्दोष करार देते हुए निलंबन से मुक्त किया गया. मंगलवार से शिक्षिका अपना योगदान प्राथमिक विद्यालय नेरी में देगी. इधर, मध्य विद्यालय किऊल बस्ती के प्रभारी प्रधानाध्यपक की मृत्यु के बाद उनके पुत्र कुमरजीत को नियोजित किया गया है. कुमरजीत को अनुकंपा के आधार पर नियोजित किया गया है. बैठक में नगर शिक्षा समिति के सदस्य व वार्ड नबंर 5 के वार्ड पार्षद सुनैना देवी, प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार, जितेंद्र राउत समेत अन्य लोग मौजूद थे.