पारा दो डिग्री लुढका, िजलेवािसयों को िमली राहत
सूर्यगढ़ा : मंगलवार को पारा दो डिग्री नीचे आने से लोगों को गरमी से आंशिक राहत मिला. एनरॉयड फोन पर उपलब्ध गुगल आंकड़ा के मुताबिक मंगलवार को सूर्यगढ़ा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सोमवार सें दो डिग्री कम रहा. आर्द्रता 37 प्रतिशत रहने तथा […]
सूर्यगढ़ा : मंगलवार को पारा दो डिग्री नीचे आने से लोगों को गरमी से आंशिक राहत मिला. एनरॉयड फोन पर उपलब्ध गुगल आंकड़ा के मुताबिक मंगलवार को सूर्यगढ़ा में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सोमवार सें दो डिग्री कम रहा. आर्द्रता 37 प्रतिशत रहने तथा हवा की रफ्तार मात्र 8 किलोमीटर प्रतिघंटा होने से लोगों की बेचैनी बनी रही. सुबह आठ बजे ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों की बेचैनी बनी रही.
लू लगने से बीमार हो रहे लोग, मौत का खतरा: लू लगने से लोग लगातार बीमार हो रहे हैं. मंगलवार की दोपहर सूर्यपुरा पंचायत के नया टोला निवासी पप्पू सिंह एवं आंगनबाड़ी सेविका नूतन कुमारी की पुत्री 13 वर्षीया अंशु कुमारी अचानक लू लगने से बीमार हो गयी.
उसे 105 डिग्री से अधिक बुखार आ गया. परिजनों द्वारा उसे अविलंब घरेलू उपचार
के बाद सूर्यगढा स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया तब जाकर किसी तरह किशोरी की जान बची.
पीएचसी में इलाज उपलब्ध नहीं हो पाने से लोगों में आक्रोश: पीएचसी में लू आदि की चपेट में आ रहे लोगों के इलाज के लिये कोई व्यवस्था नहीं है. पीएचसी में ओआरएस तक उपलब्ध नहीं है.
नया टोला निवासी पप्पू सिंह एवं उनकी पत्नी ने बताया कि इलाज के नाम पर निजी क्लीनिक में गरीबों का आर्थिक दोहन हो रहा है. पीएचसी जाने वाले लोगों को बेहतर इलाज के लिये निजी क्लिनिक जाने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में लू से गरीबों के मरने का खतरा बना हुआ है.