ग्रामीण बैंक में चूहे ने काटा तार, बजा सायरन
लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित ग्रामीण बैंक में मंगलवार को चूहा के तार काटने से बैंक का सायरन बजने लगा जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बैंक खुलवाया तो देखा कि चूहा के काटने से सायरन बजी […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया नगर पंचायत में अवस्थित ग्रामीण बैंक में मंगलवार को चूहा के तार काटने से बैंक का सायरन बजने लगा जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गयी और पुलिस को सूचना दी. पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर बैंक खुलवाया तो देखा कि चूहा के काटने से सायरन बजी थी. प्रात: पांच बजे कोठारी चौक पर अवस्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में एकाएक सायरन बजने लगी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और स्थानीय थाना को सूचना दी.
सूचना पाते ही थानाध्यक्ष डीके पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और बैंक मैनेजर को मोबाइल पर सूचना दी. कैशियर बैंक पहुंच कर बैंक खोला तो देखा कि चोर के जगह पर चूहा तार काटने से सायरन बजी थी. यह घटना बैंक में चौथी बार घंटी जो चूहा के तार काटने से सायरन बजने की घटना घटी है. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि चूहा के तार काटने से बैंक का सायरन बजी थी.