10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 लीटर देसी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

लखीसराय. गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के किऊल थाना क्षेत्र के मोहन कुंडी के निकट लावारिस अवस्था में 120 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से जानकारी के अनुसार बाइक से देसी शराब ले जाने के क्रम में पुलिस की भनक पाकर तस्कर बाइक छोड़ फरार होने में सफल रहा. इसके अतिरिक्त किऊल थाना जलप्पा स्थान के आसपास की गयी नाकाबंदी के क्रम में 10 लीटर देसी शराब के साथ सिंहचक ग्राम वासी स्व बैजू यादव के पुत्र दरोगी यादव को गिरफ्तार किया गया है.

भवानीपुर व गरीब नगर गांव से दो शराबी गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना की पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. स्थानीय थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से इसी गांव के नाथो महतो के पुत्र विपिन कुमार तथा गरीब नगर गांव से अवगिल रामपुर पंचायत के हुसैना निवासी मो आलम के पुत्र मोहम्मद श्याम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. भवानीपुर गांव में विपिन कुमार नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, मो श्याम को भी माणिकपुर थाना की डायल 112 पुलिस ने गरीब नगर गांव से गिरफ्तार किया. वह नशे की हालत में था और बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था. मामले को लेकर एसआइ फरहीन खानम के लिखित बयान पर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 79/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को दोनों शराबियों को कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें