लखीसराय स्टेशन का नाम बदलकर रखा जायेगा न्यू लखीसराय स्टेशन
लखीसराय: दानापुर रेल डीविजन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण कार्य विभाग अशोक कुमार बुधवार को किऊल रेलवे स्टेशन पहुंच कर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्य की प्रगति को लेकर दानापुर रेल डिवीजन एवं किऊल के अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में कार्य की समीक्षा भी की. एक सप्ताह पूर्व दानापुर के […]
लखीसराय: दानापुर रेल डीविजन के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण कार्य विभाग अशोक कुमार बुधवार को किऊल रेलवे स्टेशन पहुंच कर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं कार्य की प्रगति को लेकर दानापुर रेल डिवीजन एवं किऊल के अधिकारियों के साथ रेस्ट हाउस में कार्य की समीक्षा भी की. एक सप्ताह पूर्व दानापुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुमार द्वारा किऊल में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया था. कार्य की प्रगति को लेकर पुनः बुधवार को उनके द्वारा निरीक्षण किया गया.
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसएम कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद उनके द्वारा सब वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर निर्माण हो रहे प्लेटफॉर्म एवं बिछाने जाने वाली रेल पटरी के साथ-साथ एइयन कार्यालय के पीछे निर्माण हो रहे गेस्ट हाउस को लेकर भी चर्चा की गयी. वे अपने अधिकारियों के साथ हो रहे कार्यों की नक्शा के मुताबिक समीक्षा भी की. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि किऊल-गया के दोहरीकरण एवं प्लेटफॉर्म व रेल पटरी बिछ जाने के बाद लखीसराय स्टेशन का नाम बदलकर न्यू लखीसराय स्टेशन रखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि किऊल एवं लखीसराय के बीच नया रेलवे पुल लगभग तैयार कर लिया गया है. रेल पटरी बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. लखीसराय एवं किऊल स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं पटरी बिछाने और मिट्टी भराई का कार्य जारी है. अशोक धाम हॉल्ट को अशोक धाम स्टेशन बनाया जायेगा. गया-किऊल रेलवे लाइन का दोहरीकरण शुरू है. किऊल सरारी के बीच और भी स्टेशन बनाया जायेगा.
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री कुमार के साथ दानापुर रेल डीविजन के मुख्य विद्युत अभियंता रोशन कुमान, मुख्य अभियंता निर्माण कार्य मुकेश कुमार, यातायात निरीक्षक निर्माण केके सिंह के साथ आइकॉन के महाप्रबंधक पीके सिंह के द्वारा इससे पूर्व मोकामा के रेल पुल निर्माण कार्य की समीक्षा की. मौके पर स्टेशन प्रबंधक एसके चौधरी, आरपीएफ निरीक्षक पीके गुप्ता एवं स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश कुमार झा भी उपस्थित थे.