आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
लखीसराय : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार गुरुवार को लखीसराय पहुंच जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी थानों के केसों का रिव्यू किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एएसपी मनीष कुमार, डीएसपी मुख्यालय मो मसलेउद्दीन व अन्य उपस्थित थे. केस रिव्यू के दौरान आइजी श्री कुमार […]
लखीसराय : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार गुरुवार को लखीसराय पहुंच जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी थानों के केसों का रिव्यू किया.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एएसपी मनीष कुमार, डीएसपी मुख्यालय मो मसलेउद्दीन व अन्य उपस्थित थे. केस रिव्यू के दौरान आइजी श्री कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को केस डायरी व पर्यवेक्षण रिपोर्ट अपटूडेट रखने का निर्देश दिया.
जिन थानाध्यक्षों के केस अपटूडेट थे उनकी आइजी ने सराहना की तथा अन्य थानाध्यक्षों को आगे इस संबंध में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. इस दौरान आइजी ने थानाध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती सही कराने की बात भी कही तथा वारंट-कुर्की के निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थाना का कभी भी औचक निरीक्षण हो सकता है इसलिए सभी पदाधिकारी अपने कार्यशैली को सुधारते हुए सतर्क रहें.
बैठक में पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय, कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष डीके पाठक, हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, चानन थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार व अन्य उपस्थित थे.